Top News

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर महाभियोग का प्रयास काँग्रेस के महाविनाश का कारण बनेगा:सुरेंद्र शर्मा


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर काँग्रेस एवं उसकी समर्थक पार्टियों द्वारा राज्यसभा में महाभियोग लाने की कोशिश को काँग्रेस एवं वामदलों की ओछी हरक़त बताते हुये कहा कि एक ईमानदार न्यायधीश के प्रति महाभियोग की यह कोशिश काँग्रेस एवं उसकी समर्थक पार्टियों के महाविनाश का कारण बनेगी।


सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि घोटालों के इतिहास को अपने दामन में समेटे काँग्रेस को एक ईमानदार न्यायधीश का देश के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा रहना वर्दाश्त नहीं हो रहा है,काँग्रेस की यह कोशिश न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है,न्यायपालिका के इस अपमान का बदला देश अवश्य लेगा।।



सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस का यह निर्णय उसकी विनाशकाले विपरीत बुद्धि को दर्शा रहा है काँग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी इस मामले में स्वयं के विवेक का इस्तेमाल करने की जगह इस देश मे अस्तिव खो चुके वामपंथी नेताओं के दिमाग से चल रहे हैं और देशबाह्य निष्ठा रखने वाले वामपंथी नेता राहुल गाँधी और काँग्रेस के कंधे पर बंदूक रखकर अपना निशाना साध कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वामपंथी कभी नही चाहेंगे कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई शीघ्र हो और और कोई देश के हित का निर्णय आये, मुद्दों को लटकाना और देश मे तनाव बरकरार रखना यही बामपंथियों की नीति है और दूसरा कारण शायद है भी है कि मुख्य न्यायाधीश


महोदय ने नेताओं के ऊपर चल रहे मुकदमो की सुनवाई शीघ्र करने के लिये भी कहा है और अगर ऐसा होता है तो नेशनल हेराल्ड मामले की सुनबाई भी शीघ्र होना तय है इस मामले में  सजा होने पर  राहुल गाँधी का राजनैतिक अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ जायेगा यही कारण है कि काँग्रेस मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाकर उन्हें अपमानित कर उन्हें पद से हटाना चाहती है देश काँग्रेस की इन कुटिल कुचालों को देख रहा है काँग्रेस का यह दाँव उसे उल्टा पड़ने वाला है और अंत मे काँग्रेस को मुँह की खानी पड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post