बडी खबर:SHIVPURI MP NEWS

गंदा पानी पीने को मजबूर बैराड नगरवासी

  • नप टैंकरों पर गंदा पानी,प्राइवेटों पर स्वच्छ
  • गंदा पानी पीने से बीमारियों को मिल रहा है न्योता



प्रिंस प्रजापति/बैराड़ । नगर परिषद बैराड में आए दिनो पानी की समस्या चरम पर पहुच चुकी है नगर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर बनी बैठी है क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकरव हाहाकार मचा हुआ है नगर परिषद बैराड की बात करे तो यहा पर जैसे तैसे नप के ठेंकर चलाए गए लेकिन अब ठेंकर नियमनुसार नही आ रहे है और आते है तो दूषित जल लेकर आते है जिसको नगरवासियो को मजबूरन पीना पडता है 


जिससे बीमारीयों का भी अंबार क्षेत्रबासियों के उपर टूट पडा है लेकिन नप व प्रशासन को यह समस्या दिखाई नही दे रही है बही हाल तो यह है कि निजी बोरों से स्बच्छ पानी आ रहा है जिसे निजी ठेंकर मोल लेकर आते है और मोल वेकते है लेकिन नप के टेंकर कींच जैसे पानी को नगरवासियों को पिला रहे है न तो उनको नगरवासियों की चिंता है नाहिं छोटे – छोटे बच्चों की। क्योकि गंदा पानी पीने से बीमारी हो रही है जो कि नप को दिखाई नही दे रही है


क्या कहते हैं नगरवासी....

पानी को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद के टैंकर आते है तो वह कभी-कभी आते हैं और गंदा पानी लाते हैंसाथ ही प्राइवेट टैंकर आते हैं तो उन पर स्वच्छ जल  मिलता है जो कि मनमानी करते हुए पैसे मांगते हम लोग तो गंदा पानी पीने को मजबूर हैं
मोहर सिंह, निवासी नगर परिषद बैराड़

पानी को लेकर नगर मैं हाहाकार मचा हुआ है नगर में हर तरफ सूखे की स्थिति है  कई कोशिशों के बाद नगर पंचायत द्वारा पानी के टेंकर तो चला दिए गए हैं पर टैकरो मे मिलता है तो गंदा पानी जिससे बीमारी का होना स्पष्ट है
महेश कुमार, निवासी नगर परिषद बैराड़

Post a Comment

Previous Post Next Post