SHIVPURI MP NEWS

खनियाँँधाना मे भारतीय जनता पार्टी मंडल की बैठक संपन्न

हर एक बूथ की लड़नी है लडाई:नरेन्द्र विरथरे



स्वप्निल जैन/खनियाँधाना। भारतीय जनता पार्टी मंडल खनियाँँधाना के अंतर्गत सभी सेक्टर प्रभारी ग्राम केंद्र के पालक संयोजक बूथ के संयोजक एवं सह संयोजकों की अति आवश्यक बैठक भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी मयंक सिंघई ने वताया कि जिले के संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव एवं जिला बूथ प्रभारी नरेंद्र बिरथरे,खनियाँधाना मंडल अध्यक्ष भानु जैन,प्रीतम लोधी,लोकपाल लोधी, दिनेश मिश्रा  की मौजूदगी में संपन्न हुई ।

सर्वप्रथम स्व दीनदयाल उपाध्याय स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत किया गया। इस दौरान सभी सेक्टर प्रभारी ग्राम केंद्र के पालक संयोजक बूथ संयोजक एवं सह संयोजक बूथ जीतो चुनाव जीतो की तैयारियों के बारे में बताया।

भारतीय जनता पार्टी के जिले के बूथ प्रभारी नरेंद्र बिरथरे ने बताया कि हमें एक एक बूथ की लड़ाई लड़ना है उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों पालक संयोजक उसे अपनी अपनी तैयारियों का जायजा लिया इस अवसर पर भाजापा नेता प्रीतम लोधी ने सभी कार्यकर्ताओं बंधुओं को केसरिया अंगवस्त्र पहनाकर आभार व्यक्त किया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भानु जैन ने मीटिंग के दौरान पधारें भाजपा के वरिष्ठ जन एवं सभी कार्यकर्ताओं बंधुओं का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post