बकसपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने वालों पर कार्यवाही हो:सुरेंद्र शर्मा
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
शिवपुरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कोलारस विधानसभा के ग्राम बकसपुर में कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीणों को सड़क पर न निकलने देने एवं धमकाने पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की माँग की है।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें दिनांक 5/7/18 को बंसलन्यूज़ चैनल पर दिखाये गये समाचार से जानकारी प्राप्त हुई है कि कोलारस विधानसभा के ग्राम बकसपुर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामवासियों को इस आधार पर सड़क मार्ग का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा उपचुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था।यह असामाजिक तत्व अक्सर ग्रामवासियों को धमकाते रहते हैं कि "भविष्य में अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया तो तुम्हारे लिये अच्छा नहीं होगा।"
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह असामाजिक तत्व भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं,बकसपुर ग्राम के निवासियों ने अनेकों बार संबंधित थाने में शिकायत की है परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे उन असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं।
सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में उनकी बकसपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सतवीर यादव एवं नरेंद्र यादव से दूरभाष पर बात हुई है उन्होंने बताया कि इन असामाजिक तत्वों ने वर्षों से ग्रामीणों द्वारा प्रयोग की जा रही जमीन पर हल जोत कर एवं कंटीली बागड़ लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से आग्रह किया है कि ग्राम बकसपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा ग्राम वासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये एवं ग्रामवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावे जिससे ग्रामवासी भयमुक्त हो सकें।
Post a Comment