बिग ब्रेकिंग: ट्रेक्टर और पिकअप की भिड़त,एक की मौत, दो घायल


प्रिन्स प्रजापति,बैराड। पोहरी थाना क्षेत्र के मारौरा गांव से आ रही है। जहां एक ट्रेक्टर और एक पिकअप में आमने सामने से भिड़त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार पिकअप क्रमांक एमपी 06 जी 0520 शिवपुरी से बैराड़ की ओर जा रही थी। तभी मारौरा गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर ने पिकअप में सामने से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप खेत में जाकर गिरी। 



इस हादसे में पिकअप के ड्रायवर जीतेन्द्र रावत निवासी बैराड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप में सबार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post