मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कोलारस को एक और तोहफा, रन्नौद के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश कल से:सुरेन्द्रशर्मा



शिवपुरी । मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र को एक और सौगात दी है, रन्नौद में नये खुले शासकीय कला महाविद्यालय में 2 जुलाई से प्रवेश प्रारम्भ होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रन्नौद में आयोजित सभा मे भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी एवं उन्होंने रन्नौद में नगर परिषद एवं शासकीय महाविद्यालय की माँग की थी जिसे स्वीकारते हुये मुख्यमंत्री जी ने मंच से ही दोनों ही घोषणाये की थीं,मुख्यमंत्री जी ने जनता से किया हुआ अपना वादा निभाते हुये कालांतर में मंत्री परिषद की बैठकों में रन्नौद में क्रमशः नगर परिषद एवं शासकीय महाविद्यालय को स्वीकृति दिलवा दी।

सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नगर परिषद का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है एवं प्रक्रिया जारी है उसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय के लिये भी प्राचार्य, प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के पद स्वीकृत हो चुके हैं जिन पर शीघ्र पदस्थापना की जायेगी ।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि 2 जुलाई से उच्चशिक्षा विभाग के पोर्टल पर शासकीय महाविद्यालय रन्नौद का नाम अपलोड होकर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी क्षेत्र के जो छात्र कला संकाय की पढ़ाई करना चाहते हैं वह शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में प्रवेश अवश्य लें ताकि महाविद्यालय में निर्धारित छात्र संख्या भी पूरी हो सके।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र को एक और अनुपम सौगात देने के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post