शासकीय विधि महाविद्यालय को संबद्घता दिलाने पर यशोधरा राजे सिंधिया का आभार:सुरेन्द्रशर्मा


शिवपुरी। शिवपुरी की लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के प्रयासों से शासकीय विधि महाविद्यालय शिवपुरी में इस वर्ष भी छात्रों को प्रवेश मिल सकेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता न देने के कारण शासकीय विधि महाविद्यालय शिवपुरी की संबद्धता जीवाजी विश्व विद्यालय द्वारा समाप्त कर दी गई थी इस कारण से मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई थी इस कारण से जिले के विधि में प्रवेश चाहने वाले सभी छात्र अत्यंत परेशान थे छात्रों द्वारा अपनी समस्या से जिले के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया जब यह बात श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया तक पहुँची तो उन्होंने तत्काल शिवपुरी जिलाधीश को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिये एवं प्रमुखसचिव उच्चशिक्षा विभाग से पत्राचार किया उनके भोपाल कार्यालय से भी लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया।


सुरेन्द्रशर्मा ने कहा कि शासकीय विधि महाविद्यालय के द्वारा शीघ्र ही बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता लाने का आश्वासन देने के पश्चात कल जीवाजी विश्वविधालय द्वारा संबद्घता दे दी गई है एवं इस आशय का पत्र भी राज्य शासन को भेज दिया गया है और संभवतः सोमवार से शासकीय विधि महाविद्यालय शिवपुरी में छात्रों को प्रवेश मिलना प्रारंभ भी हो जायेगा।
शिवपुरी जिले के छात्रों के हित मे निर्णय करवाने के लिये सम्पूर्ण जिले के छात्रों की ओर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post