विहिप - बजरंग दल बैराड ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


बैराड। नगर मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नगर के बरोद रोड पर स्थित बालाजी धाम पर पुन किया गया। नगर मे मंगलवार को इसका आयोजन किया और हर मंगलवार को विहिप बजरंगदल प्रखंड बैराड सुंदरकांड  एव हनुमान चालीसा का पाठ को बालाजी धाम पर कर रहा है। हनुमान चालीसा पाठ मे सर्वप्रथम भगवान श्री राम व हनुमान जी को पुष्प चढाकर दीप जलाया व पाठ का प्रारंभ किया गया। 

पाठ शाम 7 बजे पर प्रारंभ किया गाया जोकि करीबन  8 बजे तक चला। जिसका भगवान हनुमान जी की आरती कर व प्रसाद वितरण कर समाप्त किया गया। इस अवसर पर प्रखंड बैराड विहिप अध्यक्ष दिलीप मरैया , संयोजक अंकित गुप्ता ,धीरज (सोनू) ओझा,प्रिन्स प्रजापति,रानू, दीपेश ओझा आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post