पोहरी विधायक सुरेश राठखेडा ने लिया समाज सुधार की दिशा में साहसिक निर्णय



पोहरी,बैराड। विधायक सुरेश राठखेडा ,शिवनारायण ,रामदयाल मस्तराम की माता जी स्वर्गीय श्रीमती कलावती निवासी राठखेडा का स्वर्गवास दिनांक 12 जनवरी 2019 को हो गया था।उनकी अंतेश्टी में हजारों लोग सामिल हुए थे। लंबे समय से समाज में समाज सुधार की दिशा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे कुप्रथाओं को खत्म करने की दिशा में मृत्युभोज को बंद (सीमित) कर दिया गया था ।समाज में ये तय किया गया था कि खर्च बगैर चिट्ठी के किया जाएगा। इसी क्रम में समाज मैं कई खर्च वगैर चिट्ठी के किए गए ।लेकिन समाज में एक धड़ा ऐसा भी था जो मरत्युभोज के पक्ष में था उनके अपने तर्क थे । इस स्थिति में समाज दो धड़ों में बंटता दिखाई पड़ रहा था ।इससे पहले कई प्रभावशाली लोगों ने चिट्ठी छपवा कर मृत्यु भोज किया था।लेकिन आज विधायक एवं उनके परिवार के लोगों ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए समाज सुधार की दिशा में बहुत अच्छा निर्णय लेकर समाज को एक नई दिशा दी है। उपस्थित किराड़ समाज एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध जनों ने उनके इस कदम की प्रशंसा करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वैसे समाज सुधार की दिशा में विधायक जी का परिवार हमेशा से ही किराड़ समाज के लिए मार्गदर्शक रहा है। 

उठावनी कार्यक्रम में किराड़ हितकारिणी सभा बैराड़ जो लंबे समय से समाज सुधार की दिशा में काम कर रही थी जिसने विधायक जी के इस फैसले का स्वागत किया है। किराड़ हितकारिणी सभा बैराड़ ने शोक संवेदना व्यक्त की है सोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जगदीश गोबरा, डॉक्टर जनवेद सिंह वर्मा,रामबाबू बरोद अध्यक्ष किराड़ हितकारिणी सभा ,वाय. एस. वर्मा,रामगोपाल वर्मा भगत जी,रामस्वरूप बैंचाई,गजाधर प्रसाद जौरई,नारायण जौराई,डॉक्टर श्रीनिवास धौधा,लच्छी नेता ऐनपुरा,कल्याण सिंह सचिव किराड़ हितकारिणी सभा, केदारी सेक्रेट्री धौरिया,माखन सिंह धाकड पत्रकार,रामजी लाल लाला नदौरा आदि लोगो द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post