प्रिन्स प्रजापति,बैराड।नगर में गुरुवार को एक गाय ने थाने के पीछे बछड़े को जन्म दिया। जिसकी सूचना बैराड थाना पुलिस द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड को दी। जिस पर सभी विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा गाय को चारा खिला कर गाय के मालिक तक गाय को पहुंचा दिया। विहिप कार्यकर्ताओ को सूचना मिलते ही बह सब मौके पर उपस्थित हुए और गौ सेवा का लाभ प्राप्त किया। कार्यकर्ताओ द्वारा गाय के लिए चारा मंगाकर चारा खिलाया ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोसेवा सहित समाज सेवा में इसी तरह सक्रियता के साथ कार्यरत है बैराड ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्य कर रहा है इसी क्रम में बैराड में भी बजरंग दल पूर्ण समरसता के साथ समाज को सेवा सुरक्षा संस्कार के प्रति अग्रसर करने में अपनी भूमिका निभा रहा है
इस गौ सेवा मे विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा प्रमुख महाबीर कर्ण, अध्यक्ष दिलीप मरैया,विहिप मंत्री वुद्धि प्रकाश शर्मा, विहिप विजय रावत, पुलिस स्टाफ से प्रेम सिंह व संजीव ,सोनू ओझा, रानू ओझा, रवि गोयल, पत्रकार प्रिन्स प्रजापति, पदम ओझा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment