बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया ने तीन जुआरियों को दबोचा



प्रिन्स प्रजापति 
बैराड। बैराड थाना क्षेत्र मैं पुलिस द्वारा सशक्ता बरती जा रही है तो बही इसी क्रम में बैराड थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने मुखबिर की सूचना पर तीन जुआरियों को दर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड थाना प्रभारी को सूचना दी गई कि बैराड. थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतराम के खेत मे जुआ चल रहा है जिस पर थाना प्रभारी द्वारा  अपनी टीम को भेजकर जुआरियों को धर दबोचा।

जुआरियों मे क्रमश राजेश शर्मा, उम्मेद धाकड, गोपाल शर्मा को पुलिस टीम बैराड द्वारा पकड़ा गया। जिन पर पुलिस थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया द्वारा अपराध क्रमांक 89/19 धारा एक्ट 13 के तहत मामला दर्ज किया गया। जुआरियों से 2150 रूपय नगदी सहित ताश की गड्डी बरामाद की।
इसमे बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया, प्रधान आरक्षक रजेन्द्र यादव, आरक्षक सुमित, रामअवतार, प्रेम सिंह, सुदर्शन आदि की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post