पहली बार बोट करने युवा वोटरो को बताया मतदान करने का तरीका
अभिषेक शर्मा
पोहरी। जिले की पोहरी तहसील में आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के चलते चुनाव पाठ शाला का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष पूरी कर लेने बाले युवा वोटरो को इस पाठशाला द्वारा मतदान करने का तरीका सिखाया।
कृष्णगज पंचायत अंतर्गत फुटपाथ पर आज चुनावी पाठ शाला के बैनर तले पहली बार बोट करने बाले युवको को मतदान करने सिखाया साथ ही सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में ब्रहमेंद्र गुप्ता अतरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,
अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी,
दिनेश गुप्ता मास्टर ट्रेनर,
राकेश रघुवंशी बीपीओ,नंदकिशोर गुप्ता, अनेक सिंह बघेल सचिव,रघुवीर धाकड़ सचिव,आविद अली,पप्पू सिठेले, सहित युवा वोटर सहित आमजन मौजूद थे।
अभिषेक शर्मा
पोहरी। जिले की पोहरी तहसील में आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के चलते चुनाव पाठ शाला का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष पूरी कर लेने बाले युवा वोटरो को इस पाठशाला द्वारा मतदान करने का तरीका सिखाया।
कृष्णगज पंचायत अंतर्गत फुटपाथ पर आज चुनावी पाठ शाला के बैनर तले पहली बार बोट करने बाले युवको को मतदान करने सिखाया साथ ही सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में ब्रहमेंद्र गुप्ता अतरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,
अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी,
दिनेश गुप्ता मास्टर ट्रेनर,
राकेश रघुवंशी बीपीओ,नंदकिशोर गुप्ता, अनेक सिंह बघेल सचिव,रघुवीर धाकड़ सचिव,आविद अली,पप्पू सिठेले, सहित युवा वोटर सहित आमजन मौजूद थे।
Post a Comment