बैराड़ पुलिस ने दो जिंदा कारतूस व 315 बोर के कट्टा के साथ आरोपी किया गिरफ्तार



प्रिन्स प्रजापति 
बैराड़ । बैराड़ थाना क्षेत्र मे पुलिस द्वारा आचार संहिता के पश्चात से ही बडी ही शसक्तता बरती जा रही है तो बही इसी क्रम मे बैराड़ पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर एक 315 बोर का कट्टा 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी जिस पर बैराड थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने अपनी पुलिस टीम को भेजकर थाना क्षेत्र के दो पीटा मोहल्ला में निवासरत आरोपी माखन पाल पुत्र ब्रजमोहन पाल उम्र 27 वर्ष को 315 बोर कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस पर अपराध क्रमांक 91/25 धारा 25/27 अम्रर्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी बैराड़ आलोक सिंह भदोरिया, एस आई जगदीश शरण, आरक्षक अमित श्रीवास आदि की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post