बैराड़ पुलिस ने सट्टा लगवाते हुए दबोचा सटोरिया



प्रिन्स प्रजापति 
बैराड़। बैराड़ थाना क्षेत्र मे पुलिस हर प्रकरण को लेकर अपना पांव जमाए हुए है तो बही इसी क्रम मे बैराड़ पुलिस द्वारा एक सटोरिया को सट्टा लगवाते हुए दबोच लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा गस्त के दौरान आरोपी राजेश सोनी निवासी बैराड़ को सट्टा लगवाते हुए दर दबोचा। बैराड़ थाना प्रभारी आलोक सिंह भदोरिया ने बताया कि आरोपी के पास से 1520 रूपय नगदी सहित सट्टे की पर्ची प्राप्त हुई। 

आरोपी राजेश सोनी के खिलाफ पुलिस ने 92/19 धारा 4 सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई इस कार्यवाई मे थाना प्रभारी बैराड़ आलोक सिंह भदोरिया, एच. सी संजीव कुमार,दीप चन्द आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post