बैराड़ । नगर के स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया। मेले में मुख्य अतिथि बतौर तहसीलदार बैराड रामनिवास धाकड़ उपस्थित रहे। तथा काउंसलर डॉ गिरीश शर्मा, अवधेश तोमर, पवन गोस्वामी, योगेश शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संकुल से लगने बाले हाईस्कूल बैराड गाजीगढ, भिडोली, एचबाडा, सांपरबाडा के छात्र - छात्राओ ने भाग लिया।
काउंसलर डॉक्टर ग्रीस शर्मा द्वारा उपस्थित छात्र एवं पालको को कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया और तत्पश्चात तहसीलदार बैराड द्वारा बताया गया कि मैं आज तहसीलदार के पद पर हूं मेरी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शासकीय स्कूलों से हुई है मैंने शिक्षा अभियंत्रिकी राजस्व विभाग में मेरा चयन हो गया था लेकिन मैं वर्तमान में तहसीलदार बैराड के पद पर रहकर कार्य कर रहा हूं आप लोग भी आत्मविश्वास के साथ कक्षा 10 के बाद विषय का चयन अपनी अपनी रुचि के अनुसार करें आपका जिस विषय से अधिक लगाव हो उसी विषय का चयन करें जैसे गणित विज्ञान कृषि कला, वायोलोजी आदि अन्य विषय का कक्षा 10 के बाद चयन किया जाता है आप इन विषयों का चयन सोच विचार कर करें तत्पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए तैयार हो जाएं उन्होंने पलकों को भी बताया कि आप लोग बच्चों की देखरेख व रखरखाव पर ध्यान दें।
छात्र - छात्राओ से कहा कि आप लोग ये ना समझे हम गांव में रह कर पढ़ रहे हैं तो हम शहरी छात्रों का मुकाबला नहीं कर सकते ऐसा नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों के विधार्थी अच्छे - अच्छे अंक लाकर अपना परचम फहरा रहे है छात्रों द्वारा भी तहसीलदार से अपने कुछ प्रश्न पूछे तो उनके द्वारा उन प्रश्नो के उत्तर भी विस्तार पूर्वक तहसीलदार बैराड ने दिए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड में संचालित ब्यूटी वेलेंस कोर्स आई आई टी के बारे में रजनी शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छे से समझाइश दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन योगेश शर्मा द्वारा किया गया एवं संचालन अजय त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अवधेश सिंह तोमर, पवन गोस्वामी, बाइस राम धाकड, देवेंद्र आर्य, राजकुमार राठौर, बबीता श्रीवास्तव,एवं पालक गण हाई स्कूल के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment