Top News

उत्कृष्ट विद्यालय खनियाधाना में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग मेला संपन्न



मुकेश प्रजापति 
खनियाधाना। खनियाधाना उत्कृष्ट में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग मेला का शुभारंभ सोमवार को हुआ जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं की रुचि के अनुरूप आगे कक्षा 11 से विषय लेकर तैयारी करने हेतु उनके आगे के कैरियर की जानकारी दी गई छात्रों किस क्षेत्र में पहुंचकर अपने भविष्य बना सकते हैं। साथ ही छात्र छात्राओं के लिए अपने अपने विषय चुनने के लिए 9 शालाओं को सम्मिलित किया गया। जिसमें शासकीय उ.मा.वि खनियाधाना, शासकीय मॉडल स्कूल खनियाधाना, शासकीय हाई स्कूल ऑढी, शासकीय हाई स्कूल सिमलार, शासकीय हाई स्कूल सिनावल कला , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूडर, शासकीय हाई स्कूल डवियाकला, शासकीय हाई स्कूल गताझलकोई के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे छात्रों को मार्गदर्शन मिले। 

इसी दृष्टि से खैरियत मीरा का आयोजन किया गया मेले में सुबह 9:00 बजे से समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।  सर्वप्रथम मेले का औपचारिक उद्घाटन उत्कृष्ट के प्राचार्य कैरियर काउंसलिंग मेला प्रभारी सतीश गुप्ता ने किया । इसके बाद मेले के प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को विशेष मार्गदर्शन अध्यापक मनोज धाकड़,मोहन सोनी, दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया।  तथा द्वितीय चरण में चयनित काउंसलर जगदीश साहू,नरेंद्र गोस्वामी ने किया। काउंसलरों ने छात्र-छात्राओं को तनाव.चिंता.डर आदि की काउंसलिंग करते हुए कहा अपने विभिन्न टेस्ट व्यक्तित्व परीक्षण, बुद्धि परीक्षण,विषय परीक्षण आदि के बारे में रोचक जानकारी दी। 

मेले में द्वितीय दिवस समापन कलस्टर प्रभारी राकेश कुमार भार्गव के द्वारा किया गया एवं समस्त काउंसलरों के प्रति आभार व्यक्त किया एंव मेले के सफल आयोजन हेतु मधुकर चौहान का सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post