कट्टा दिखाकर चालीस हजार रुपए की लूट


मुकेश प्रजापति
खनियाधाना। थाना क्षेत्र के बामौरकलाँ कस्बे में गल्ला मंडी के पास नमकीन व्यापारी के बेटे से बाइक सवार दो बदमाश कट्टे की नोंक पर चालीस हजार की लूट करके भाग खडे हुए। जानकारी के अनुसार पीड़ित सरल जैन क्षेत्र में उधारी के पैसे वसूल कर लौट रहा था और पेट्रोल खत्म हो जाने पर बाइक धकेलते हुए पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। तभी बदमाश आए और नोटों से भरा बैग,मोबाईल लूटने के साथ उसकी बाइक की चाबी भी साथ ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक संजीव जैन बामौर कलाँ में नमकीन का कारोबार करते है कस्बे के आस पास गाँव की दुकानों पर नमकीन बचते है संजीव जैन के बेटे सजल जैन उम्र 20 वर्ष निवासी बामौरकलाँ सोमवार को बाइक से क्षेत्र में उधारी के पैसे वसूलने गया लौटने समय बाइक का पैट्रोल खत्म हो गया बाइक धकेलते हुए गल्ला मंडी के नजदीक पहुंचे तभी दो बाइक सवार बदमाश आए ओर बैग देने के लिए कहाँ तो सजल ने मना कर दिया। 

इसके बाद बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और धमकते हुए बाइक टंगा बैग छीन लिया । सजल जब से मोबाईल निकाला और बाइक की चाबी निकालकर भाग गए। बैग में करीब चालीस हजार रूपए बता जा रहे है घटना की सूचना पुलिस थाने में जाकर दी पुलिस मामला विवेचना में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post