आकाशीय बिजली गिरने से नवयुवक की मौत



मुकेश प्रजापति 
खनियाधाना। खनियाधांना के कफार में एक युवक आकाशीय बिजली गिरने से कफार में 22 बर्षीय युवक की मौत हो गई ।सुबह 7 बजे के करीब शौच को गया था महुआ के पेड़ के नीचे बैठा था ।

मृतक नन्दकिशोर पुत्र आशाराम लोधी उम्र 22 साल निवासी कफार पुलिस ने कायमी कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दी प्रशासन में एस डी एम सिकरवार पिछोर एवम तहसीलदार खनियाधाना ने तुरन्त 4 लाख की राशि मृतक के परिजनों को स्वीकृत की।

Post a Comment

Previous Post Next Post