ग्राम ऐचवाड़ा ओर भोराना में चुनावी पाठ शाला हुई सम्पन्न

बिना भय मतदान करने को किया प्रेरित



अभिषेक शर्मा 
पोहरी। जिले के पोहरी अनुभाग अंतर्गत आने बाले ग्राम ऐचवाड़ा ओर भोराना में आज लोकसभा निर्वाचन 2019 के चलते चुनाव पाठ शाला का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष पूरी कर लेने बाले युवा वोटरो को इस पाठशाला द्वारा मतदान करने का तरीका सिखाया।
 ग्राम पंचायत ऐचवाडा ओर भोराना में आज चुनावी पाठ शाला के बैनर तले पहली बार बोट करने बाले युवको को मतदान करने सिखाया साथ ही सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में  एच पी वर्मा जिला पंचायत सीईओ,के के शर्मा परियोजना अधिकारी,अनिल तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोहरी, सहायक यंत्री मनीष कुमार सहित सचिब-सरपंच सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post