पोहरी में स्वीप अभियान के तहत स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूक रैली

जनपद सीईओ अनिल तिवारी  ओर तहसीलदार लाल शाह जगेत ने दिखाई हरी झंडी


अभिषेक शर्मा 
पोहरी। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड पोहरी में शुक्रवार की सुबह मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया।रैली में स्व सहायता समूह की 2 सैकड़ा से अधिक महिलाये कतारबद्ध सर पर कलश रखकर चल रही थी और कलशों पर मतदाता जागरूक नारो की चिपकी स्लिप जागरूकता का काम कर रही थी। 

रैली का शुभारंभ सोनीपुरा मंदिर से होते हुए मैंन बाजार से निकलते हुए कृष्णगज पंचायत पर समापन से पूर्ब जनपद सीईओ अनिल तिवारी ने मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान विकास खंड प्रबंधक अभिषेक सक्सेना ने बताया कि मतदाताओ को वोट डालने के लिए वोटर पर्ची के साथ-साथ 12 पहचान पत्रो में से कोई एक लाना अनिवार्य है।

इस मौके पर तहसीलदार लालशाह जगेत, जनपद सीईओ अनिल तिवारी,विकास खंड प्रबन्धक अभिषेक सक्सेना,गजेंद्र सिंह पमार,मनोज व्यास,पवन धाकड़,आकाश सोनी,बादशाह सहित सैकड़ों स्व सहायता समूह की महिलाएं थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post