एक मोहल्ला ऐसा भी आजादी के 72 वर्ष के बाद भी नहीं पहुंची बिजली




मुकेश प्रजापति
खनियाधाना नगर सीमा में वार्ड क्रमांक 8 नीम तलैया मोहल्ले में आजादी के 72 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी पूरे मोहल्ले में विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी इसी के विरोध के चलते सभी मोहल्ले वालों ने पिछले 6 माह पूर्व विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी थी तथा तब मोहल्ले में बड़े-बड़े बैनर टांग कर लिख दिया था कि जब तक हमें बिजली नहीं मिलेगी तब तक यहां कोई भी मतदान करने नहीं जाएगा जिसका समाचार फैलते ही विद्युत विभाग में अधिकारी हरकत में आए थे बिजली के खंभे गढ़वा दिए हैं तथा 2 माह से पूर्व खंभों पर केवल भी बिछा दी और ट्रांसफार्मर भी रख दिया है इसके बावजूद भी आज तक मोहल्ले वासियों को बिजली की केबिल में करंट का इंतजार है इससे परेशान मोहल्ले वाले 40 से 50 घरों के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भी मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी है यहां के निवासियों का कहना है कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में यहां  मोहल्ला आता है इसके बाद बुधना नहर ने रोड पर स्थित रमेश जाटव के घर में से शिव दयाल यादव के घर तक नगर परिषद ने सीसी रोड डाल दी है लेकिन विद्युत पोल सिर्फ आधी दूरी तक ही लगाए गए हैं तथा जो विद्युत पोल मोहल्ले में लगे हैं उन पर भी 2 माह गुजरने के बाद करंट नहीं छोड़ा गया  इतनी भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में लोग परेशान घूम रहे हैं यहां पर निवासी ना तो गर्मी के बचने के लिए पंखा कूलर चला पा रहे हैं और ना ही यहां पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था सुचारू रूप से बन पा रही है यहां तक छोटे-छोटे बच्चे गर्मी में तड़प रहे हैं शाम होते ही पूरी बस्ती वीरानी सी  पसर जाती है

Post a Comment

Previous Post Next Post