समर कैम्प समापन में बच्चो ने किया डांस,बच्चो को बाटी दी गई ट्रॉफी ओर गिफ्ट


मुकेश प्रजापति
खनियाधाना कस्बे में पिछले 10 दिनों से ब्राइट फ्यूचर कल्याण समिति द्वारा चल रहे समर कैम्प के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर बच्चो ने डांस किया।कार्यक्रम में समर कैम्प के इवेंट में भाग ले रहे बच्चो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी
जिनमे क्रमशः डांस,क्राफ्टिंफ,पेंटिंग के बच्चो को जो फस्ट, सेकंड,थर्ड उनको शील्ड प्रदान की गई और जिन बच्चो ने समर कैम्प में भाग लिया था उनको गिफ्ट बाटी गई।समर कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में खनियाधाना ब्लॉक पत्रकार संघ के समस्त पत्रकार गड़ मौजूद रहे जिनके द्वारा ही बच्चो की गिफ्ट बाटी गई।समर कैम्प में भाग लेने बाले बच्चों को सिखाने बाले टीचरो का भी सम्मान किया गया।समर कैम्प में भाग लेने बाले बच्चो ने 10 दिन जमकर मस्ती भी की ओर साथ मे कैम्प में आकर स्विमिंग,पेंटिंग,क्राफ्टिंग,करसिव राइटिंग,आदि क्लास से सीखने को भी मिला
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में राजीव जैन,शिवकांत सोनी,दिनेश झा,जितेंद्र खरे,गणेश सोनी,लकी जैन,ब्रजेंद्र चौबे,सचिन मोदी,ब्रजेंद्र लोधी,अशोक राजपूत, आदि मौजूद रहे।समर कैम्प का आयोजन ब्राइट फ्यूचर बाल कल्याण समिति के आनंद जैन,आशीष जैन ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post