पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छर्च थाना प्रभारी सहित पुलिस बल ने निकाला फ्लैग मार्च




पोहरी। आगामी 12 मई को ग्वालियर लोकसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारी प्रसाशनिक अधिकारीयो सहित पुलिस बल ने कर ली है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर के निर्देशन एवं पोहरी एसडीओपी राकेश व्यास के मार्गदर्शन में छर्च थाना प्रभारी आर एस धाकड़ सहित 65 पुलिस बलो ने छर्च कस्बा सहित बिलौआ,हिनोतिया,गलथुनी,तिघरा,चांदपुर,में पैदल फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यबस्था एवं भय मुक्त मतदान करने हेतु पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

Post a Comment

Previous Post Next Post