केंद्रीय बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है :सुरेंद्र शर्मा


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किए गए  केंद्रीय बजट को लोक हितैषी एवं देश हितैषी बजट कहा है ,सुरेंद्र शर्मा ने कहा की यह बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा इस बजट के माध्यम से मध्यमवर्ग को प्रगति मिलेगी और विकास की रफ्तार को गति मिलेगी।

 सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बजट के प्रारंभ में ही कहा कि हमारा लक्ष्य 'रिफॉर्म-परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म" है ।देश के अंदर जलमार्ग के साथ ही वन नेशन 1 ग्रिड के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं सुरेंद्र शर्मा ने कहा की इस बजट के माध्यम से भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा इसके लिए बुनियादी ढांचे में निवेश डिजिटल अर्थव्यवस्था रोजगार निर्माण लोगों की आशा विश्वास और आकांक्षाएं आधार बनेगी ।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बजट मे इस बजट के बाद हर व्यक्ति अपना घर का सपना पूरा कर सकता है सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स में छूट दी जाएगी हाउसिंग लोन के ब्याज पर अब 3.50 लाख तक की छूट मिल सकेगी ।
सरकार ने 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है इससे पीने के पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा जनशक्ति मंत्रालय इस दिशा में विशेष प्रयास कर रहा है ।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा की छोटे दुकानदारों को पेंशन सभी दुकानदारों को लोन देने से 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदार लाभान्वित होंगे ।
भारत माला परियोजना के जरिए देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचेगी नए राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण होगा इससे अधोसंरचना का विकास होगा ।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा की यह बजट एक समृद्ध भारत के निर्माण का वही खाता है इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के इस वही खाते के लिए भारत की जनता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और देश की वित्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post