शिवानी शर्मा हत्याकांड में पुलिस की कार्यवाही काबिले तारीफ पर नशे के सौदागर बख्से ना जायें: सुरेंद्र शर्मा



शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने शिवपुरी की शिवानी शर्मा हत्याकांड में पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की है परंतु साथ ही यह भी मांग की है की शिवपुरी में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को बख्सा ना जाए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि शिवपुरी में जिस प्रकार से पिछले कुछ सालों में ड्रग्स का धंधा पनपा है उसने शिवपुरी के नौजवान को अपनी चपेट में ले लिया है इस धंधे में निश्चित तौर पर कुछ रसूखदार लोग भी शामिल हैं और जिनके जिम्मे समाज की सुरक्षा की जिम्मेवारी है ऐसे लोग भी शामिल हैं,यह लोग समाज के दुश्मन हैं इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होना ही चाहिए ।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा की बीते दिन नवाब साहब रोड निवासी युवती की हत्या में पुलिस ने तत्परता दिखाई है लेकिन वह तत्परता केवल हत्याकांड की जांच तक ही सीमित ना रहे बल्कि वह कौन कौन लोग हैं जो इस नशे के कारोबार में शामिल हैं जो शिवपुरी की पीढ़ियों को बर्बाद कर रहे हैं ऐसे लोग किसी भी पद पर बैठे हो कितने भी प्रतिष्ठित हो उन्हें किसी का भी संरक्षण प्राप्त हो उनके खिलाफ पुलिस को कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह कल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से मिलने गए थे परंतु उनके शिवपुरी से बाहर होने के कारण उनसे मुलाकात संभव नहीं हो सके सोमवार को सुरेंद्र शर्मा ग्वालियर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक से मिलेंगे एवं उनसे इस मामले में कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे साथ ही साथ निकट भविष्य में भोपाल जाकर पुलिस महानिदेशक एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से भी मुलाकात करेंगे और शिवपुरी में बुरी तरह फैल चुके इस नशे के कारोबार को समाप्त करने एवं इस नशे का कारोबार करने वाले समाज के दुश्मनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post