पूर्व मंत्री एवं विधायक के पी सिंह कक्काजू पहुंचे मसूदा गांव


बम विस्फोट में मारे गए श्याम लाल के घर पहुंचकर की शोक संवेदना व्यक्त

 मृतक के परिजन एवं मसूदा गांव के सभी ग्राम वासियों की मौजूदगी में विधायक सिंह ने दिया हर संभव मदद करने का आश्वासन


पिछोर :-पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू आज दोपहर 1:00  बजे मसूदा गांव पहुंचे यहां पर उन्होंने बम से पीतल निकालते समय  बम फटने से श्यामलाल एवं उसकी पुत्री सुखदेवी एवं नातनी आशिकी की दर्दनाक मौत हो गई थी  उन्हीं मृतकों के घर पहुंचकर विधायक सिंह ने शोक जताते हुए कहा की अकेले मसूदा गांव की बात नहीं है अपने संपूर्ण विधानसभा की बात है कि इतनी बड़ी घटना घटित हो गई है इससे में बहुत दुखी हूं एवं मुझसे जो भी मदद बनेगी मैं हर संभव करूंगा
एवं उन्होंने सभी ग्रामीणों को समझाते हुए कहा की ऐसी विस्फोटक चीजें जिंदगी में कभी भी अपने घर मत रखना जिससे भविष्य में और भी इस तरह की घटना घटित हो

बाद में विधायक के पी सिंह ने सभी मृतकों के डोकोमेंट लिए और कहा कि  मेरे द्वारा जो भी मदद होगी मैं करूंगा और मृतक श्यामलाल के बेटे रमेश से कहा की बेटे जब भी कोई आर्थिक या किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप मेरे पास निसंकोच होकर चले आना आपकी मदद मैं करूंगा

     मुकेश प्रजापति
📞9713312020

Post a Comment

Previous Post Next Post