पिछोर में हुआ रक्तदान शिविर हुआ संपन्न


अंकित पाराशर पिछोर :-- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर में आज पिछोर पत्रकार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें की लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर को सफल बनाया । रक्तदान शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य यह था कि शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के आने वाले ग्रामों में कुपोषित बच्चों की मात्रा अधिक पाई गई है जिस कारण उन गरीब और कुपोषित बच्चों को रक्त देकर उनको एक नया जीवन जीने का अवसर मिल पाए इस उद्देश्य से पत्रकार संघ द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में महिलाएं और पिछोर के पत्रकार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं नगर के अन्य लोगों ने भी खासतौर से युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने के बाद सभी के लिए फल एवं बिस्किट और पीने के लिए जूस की व्यवस्था की गई थी । जिससे कि किसी भी रक्तदाता को कोई कमजोरी या समस्या ना हो ।

Post a Comment

Previous Post Next Post