क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू का पॉच दिवसीय जन सम्पर्क दौरा


मुकेश प्रजापति खनियाधाना:-  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम खान एवं  प्रवक्ता दिनेश कुमार झा के द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू दिनांक 29 जुलाई सोमवार को पिछोर मे डाक बंगले पर आमजन से भेंट करेंगें , दिनॉक 30 जुलाई मंगलवार को दोप. 11बजे  खनियांधाना गायत्री मंदिर पर आमजन से भेंट करेंगे, दिनॉक 31जुलाई बुधवार को ग्राम भौंति मे  आमजन से भेंट करेंगे, दिनॉक 2 अगस्त शुक्रवार को खनियाधाना में एवं दिनॉक 4 अगस्त रविवार को वामौरकला में रेस्ट हाउस पर आमजन से भेंट कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post