भृष्ट तहसीलदार को हटाने के लिए करैरा तहसील के पटवारी हुए लामबंद,कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


 करैरा तहसीलदार पटवारियों को धमकाकर पैसे मांगता है।

करैरा तहसील के हैं पटवारी दृश्य-पटवारियो के नारे लगाने और संयुक कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए।

शिवपुरी:- तहसील कार्यालय करैरा में पदस्थ तहसीलदार सर्वेश यादव के आंतक से न केवल पटवारी, बल्कि दफ्तर के बाबू और तहसील के वकील भी परेशान हैं।तहसीलदार की ज्यादतियों से तंग आकर पटवारियों ने दो दिन से काम बंद किया हुआ है।आज करैरा के सभी स्त्री व पुरुष पटवारी शिवपुरी आये,जुलूस निकाला,कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की और फिर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
विओ-1-पटवारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि सर्वेश यादव की कार्य प्रणाली और व्यवहार से करैरा तहसील के सभी पटवारी,तहसील के बाबू और वकील परेशान हैं।ये फोन पर धमकाते हैं और पैसे की मांग करते हैं।







Post a Comment

Previous Post Next Post