करैरा तहसीलदार के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोला एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी:- करैरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार सर्वेश यादव के खिलाफ स्थानीय पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया। मंगलवार की देर शाम पटवारियों ने तहसीलदार के खिलाफ करैरा एसडीएम ऐ के बाजपेयी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। तहसीलदार पटवारियों के बीच सामंजस्य ना होने के कारण पटवारी लामबंद हो गये। पटवारियों का कहना है की तहसीलदार के कारण हम सभी परेशान हैं तहसीलदार यादव आए दिन हमारे साथ अभद्रता करते हैं और एफ आई आर कर जेल भेजने की धमकी देते हैं अभिलेख की जांच का भय दिखाकर नोटिस जारी किए जा रहे हैं साथ ही पटवारियों से वर्ष 2018 एवं 2019 का अभिलेख मगाया जा रहा है। जबकि पटवारी को उक्त दिनांक का अभिलेख अभी तक प्राप्त ही नहीं हुआ है रोज-रोज बैठक लेकर जबरन के काम बता कर परेशान किया जा रहा है इन सभी बातों को लेकर पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर पटवारियों में मोहन खटीक, राजेश गुप्ता, बंटी, बलराम धाकड़, नीरज राजपूत, सहित करैरा ब्लॉक के पटवारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post