सदस्यता अभियान के संदर्भ में खनियाधाना बामोर कला मंडल की बैठक संपन्न

मुकेश प्रजापति खनियाधाना :-भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे समूचे भारतवर्ष में अद्भुत एवं अद्वितीय  सदस्यता अभियान के तारतम्य में शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना एवं बामोर कला मंडल की संयुक्त एवं समीक्षा बैठक आज जिले से पधारे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नरेंद्र बिरथरे मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं  मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे एवं वर्तमान में सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी राजू बाथम जी ने ली सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात  खनियाधाना एवं बामोर कला मंडल की समस्त कार्यकर्ता खनियाधाना नगर स्थित श्री राम परिणय वाटिका में उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ताओं से एक-एक से परिचय प्राप्त करते हुए सदस्यता अभियान के पत्रक प्राप्त किए लगभग आज 2200 पत्रक खनियाधाना मंडल एवं 700 पत्रक बामोर कला मंडल से प्राप्त हुए एवं आगामी 20 तारीख तक है दिशा निर्देश देते हुए बाकी रहे सदस्यता अभियान के पत्रक जमा करने के निर्देश दिए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भानु जैन ने जिले से पधारे अतिथियों का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post