खनियाधाना समाज सेवी युवा समिति ने मनाई संस्था की दसवीं वर्षगांठ


मुकेश प्रजापति खनियाधाना:- समाजसेवी युवा समिति द्वारा संस्था की दसवीं वर्षगांठ मनाई गई यह वर्षगांठ पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष भी सिद्ध स्थल पनरिया नाथ मे समस्त सदस्यों की उपस्थिति में मनाई और मुख्य अतिथि के रूप में महेश शर्मा जेलर पिछोर उपस्थित थे और इस वर्षगांठ के रूप में एक बैठक भी रखी जाती है जिसमें सभी सदस्य गण अपनी उपस्थिति  रखते हैं और आगे आने वाले सभी समाजों के त्योहारों की जानकारी रखकर उस में किए जाने वाले सहयोग व कार्यों की रूपरेखा बनाई जाती है औरआय व्यय का भी हिसाब  सभी सदस्यों के समक्ष रखा जाता है और जिससे वह सभी सदस्य अवगत हों समिति के  उपस्थित सदस्य गण सैयद फिरोज अली,प्रमोद नारायण बंशकार प्रमोद कोली, दिनेश कुमार झा, नवीन कोली, शिव कांत सोनी, शालू खान, दिनेश केवट, रवि झा, राजेंद्र कोली ,बृजमोहन कोली , अतुल परिहार बृजेश यादव रिंकल परिहार राजेश कोली मनोज धाकड़ आदि सदस्यगण मौजूद थे  एवं एवं समिति की खास बात यह है कि पिछले 10 वर्षों से नगर में सभी त्योहारों में अपना सहयोग प्रदान कर रही है और असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उनका सहयोग भी करती है

Post a Comment

Previous Post Next Post