थाना करैरा पुलिस ने किया लूट का खुलासा


शिवपुरी:-  पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा के निर्देशन ब. करैरा थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 10/7/2019 . को खाती बाबा रोड के पास गधाई. रोड पर फरियादी रामू कुशवाह के साथ हुई लूट की घटना के आरोपी रामसिंह परिहार रोनीजा आरोपी अवधेश रावत फतेहपुर. को दिनांक 1/9/2019. को गिरफ्तार कर लूटा हुआ है मोबाइल कीमत 15 हजार हजार रुपए तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल डिस्कवर आरोपी के कब्जे से जप्त की गई एवं लूट हुई मोटरसाइकिल डीलक्स एमपी 33. एमके 8922. आरोपियों द्वारा जलाने से जली हालत में मिली जिसे जप्त की गई. लूट के खुलासे में उपनिरीक्षक केपी शर्मा उपनिरीक्षक रवि गुप्ता ओपी रावत प्रधान आरक्षक सतीश सिंह पहलाद यादव देवी प्रसाद एवं चालक अनिल यादव की मुख्य भूमिका रही l


Post a Comment

Previous Post Next Post