बैराड़ में दूसरी बार 151 मीटर लम्बी चुनरी यात्रा का आयोजन


प्रिन्स प्रजापति 
बैराड़। नगर मे गुरूवार को चुनरी यात्रा समीति बैराड़ के द्वारा नगर आगामी नवरात्रो मे चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर गुरूवार नगर के ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण मे यात्रा के आयोजन की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे चुनरी यात्रा समीति का गठन किया गया। बैठक मे चुनरी यात्रा को लेकर कई बिन्दुओ पर चर्चा गी गई।

बैठक मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे ने चर्चा करते हुए बताया कि चुनरी यात्रा का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2019 शनिवार को किया गया है यात्रा का प्रारंभिक स्थान बाग बाली काली माता मंदिर बैराड़ से रहेगा जो कि बैराड़ गांव, शुक्ला लॉज व नगर मुख्य मार्गौ से होते हुए तहसील से वापिस होकर भदेरा माता मंदिर पर चुनरी चढाई जाऐगी। श्री विरथरे ने बताया कि चुनरी यात्री की लम्बाई 151 मीटर की रहेगी जोकि नगरिको एवं महिलाओं द्वारा बड़े ही जोरसोर और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। यह विशाल यात्रा डी. जे- बाजे व आतिशबाजी के साथ निकाली जाऐगी। साथ ही बताया गया कि चुनरी यात्रा को लेकर दूसरी बैठक का आयोजन 20 सितम्बर 2019 को रहेगा। जहां यात्रा के सभी विन्दुओ को अंतिम रूप दिया जाऐगा। 

इस बैठक के अवसर पर पूर्व विधायक नरेन्द्र विरथरे, डॉ तुलाराम यादव, रामबाबू मंगल, कमलेश तिवारी, धीरज व्यास, प्रदीप त्रिवेदी, राजेश गर्ग,सौरव विरथरे, राजकुमार शर्मा, संजय तोमर, मनीष वंसल, देवेंद्र गुप्ता,दांगी,महेश प्रिन्स, मोहरसिंह यादव, देवकीनंदन, पुरुषोत्तम पिपलौदा, हाकिम सैन, पूरन राठौर, शैलू शर्मा, सुनील शर्मा, प्रिन्स प्रजापति, रवि गोयल, दीपक पुजारी आदि अन्य कई नगर के गणमान्य व सामाजिक नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post