जिला क्षय-अधिकारी एवं ICMR वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा पिछोर CHC में ट्रू-नॉट मशीन का उद्घाटन किया गया


मुकेश प्रजापति पिछोर:- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद के जबलपुर स्थित राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य अनुसन्धान संस्थान द्वारा मध्य प्रदेश के सहरिया बाहुल्य सात जिलों (अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर मुरैना, दतिया, भिंड और ग्वालियर) में तेज़ी के साथ क्षय रोग नियंत्रण परियोजना पिछले एक वर्ष से चलाई जा रही है इस परियोजना के अंतर्गत सभी सहरिया आदिवासी समूह में क्षय रोग नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है परियोजना के अंतर्गत ICMR भारत सरकार के द्वारा ट्रू नॉट मशीन शिवपुरी जिले के पिछोर ब्लॉक् की CHC को प्रदत्त की गई इस मशीन के द्वारा गंभीर टीबी लक्षण वाले मरीजो की जाँच काम समय में हो सके इस मशीन के द्वारा 50 मिनिट के अंदर टेस्ट लग सकते है साथ में यह मशीन MDR केस की भी जानकारी देती आज इस मशीन का उद्घाटन डॉ आशीष व्यास जिला क्षय अधिकारी शिवपुरी एवं डॉ. वी. जी. राव (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कंसल्टेन्ट ICMR-NIRTH जबलपुर) डॉ संजीव सांडे BMO पिछोर डॉ चतुर्वेदी MO डॉ ब्रजेश शर्मा MOके द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में डॉ. बी.के तिवारी ( ICMR), डीपीसी चिरंजन्न कुमार के साथ समस्त RNTCP स्टाफ हरीशचंद्र चौरसिया STLS ,दिनेश बंगड़ी STS ,मनीषा कोली LT पिछोर एवं ICMR के प्रोजेक्ट से वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत मिश्रा , डॉ. समृद्धि निगम फील्ड स्टाफ पिंकू पाठक, अमन गौर , शुख साब, पुष्पेन्द्र उपस्थित रहे।

*डॉ. राव सर द्वारा फील्ड विजिट*
डॉ. राव सर ने खनियाधाना ब्लॉक के फील्ड वर्कर अमन प्रताप की फील्ड विजिट की जिसमे सर द्वारा ग्राम रूपनवारा के सहराने की विजिट की और रजिस्टर चेक किया पेशेंट से मिले, VHC मेम्बर से मिले और फील्ड वर्कर अमन प्रताप एवं वालंटियर सुखनंदन झा के कार्य की सराहना की 

Post a Comment

Previous Post Next Post