ग्वालियर। भिंड विवाद के एक मामले में एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धमकाने और गोली चलाने का आरोप लगाया है। शिकायत करने वाले ने कहा है कि जब वह पुलिस थाने पहुंचा तो उसकी सुनवाई किसी ने नहीं की। कुछ इस अंदाज में पुलिस से उसने कहा कि साहब, आरोपितों ने 9 माह में राजीनामा के लिए दबाव बनाने के लिए 2 बार गोली मारी। पुलिस ने एफआईआर कर ली, लेकिन गोरमी टीआई आरोपितों को गिरफ्तार करने के बजाए मुझे थाने बुलाकर धमकाते हैं। दबाव बनाकर मंदिर पर चढ़कर कसम खाने के लिए कहते हैं। आरोपित घर रहते हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। यह बात एसपी रूडोल्फ अल्वारेस से पोरसा रोड गोरमी निवासी ओमप्रकाश श्रीवास ने कही। एसपी ने ओमप्रकाश के साथ भिंड से पुलिस बल भेजा। भिंड से गए बल ने आरोपितों के घर दबिश दी। बुधवार दोपहर बाद गोरमी में पोरसा रोड वार्ड 4 निवासी ओमप्रकाश श्रीवास पुत्र हीराराम श्रीवास एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के पास शिकायत लेकर गए। ओमप्रकाश ने एसपी से कहा साहब 24 जनवरी 2019 को बेटे विष्णु सिंह बाइक से जा रहा था। उसे आरोपित कौशल थापक, अतुल थापक, धर्मवीर ने पिस्टल से गोली मारी थी। गोरमी थाने में इसकी एफआईआर दर्ज हुई। इस वारदात के 9 महीने बाद 7 सितंबर 2019 को ओमप्रकाश को कचनाव रोड पर गोली मार दी गई थी।
पुलिस ने इस वारदात में भी आरोपितों पर केस दर्ज किया। ओमप्रकाश ने एसपी को बताया कि गोरमी टीआई ने बीट प्रभारी को भेजकर मुझे थाने बुलाया। थाने में धमकाते हुए कहा कि तुमने गलत लोगों को रिपोर्ट कर फंसा दिया है। मंदिर पर चढ़कर कसम खाने के लिए कहा। ओमप्रकाश ने बताया कि गोरमी पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं रही है। इससे आरोपित लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत सुनने के बाद एसपी ने ओमप्रकाश के साथ भिंड से पुलिस बल भेजा। एसपी की टीम ने आरोपितों के घर दबिश दी, लेकिन आरोपित नहीं मिले। एसपी की टीम आरोपित के परिजन को थाने लेकर आई, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
Post a Comment