खनियाधाना विकासखंड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कि बैठक सम्पन्न

मुकेश प्रजापति खनियाधाना :-दिनांक 1 दिसंबर 2019 को विकासखंड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कि बैठक  मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल थाने के पीछे  आयोजित की गई ! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रमोद कुमार जैन दद्दू सर ने की । बैठक में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन के ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रथ्विराज सिंह चौहान जी ने संगठन के प्रति जागरूकता व भाईचारा बनाए रखने की बात की एवम् संगठन की नीति व कार्य प्रणाली को समझते हुए समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों को एक डोर में बंधने व नियमावली और शासन के नियमो को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने पर बल दिया ।
त था आशीष श्रीवास्तव( विद्यासागर गुरुकलम बमोर) को ब्लाक कार्यकारणी के द्वारा बामोर क्षेत्र से उपाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया एवं समस्त अशासकीय विद्यालय संचालकों के द्वारा अपने अपने विचारो को व्यक्त किया ।कार्यक्रम का  मंच संचालन श्री शोभाराम झा (सचिव) के द्वारा किया गया एवम् श्री बबलू खान (उपाध्यक्ष)के द्वारा आभार ब्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम में - अनिल पांडेय (राजीव कॉन्वेंट स्कूल ), श्रीमती  सविता सोनी (आदर्श पब्लिक स्कूल), श्री नंदराम जी (सरस्वती विद्या मंदिर) श्री नवीन कोली(लिटिल फ्लावर स्कूल) श्री सोन सिंह (ब्लू वैल पब्लिक स्कूल), श्री आशीष श्रीवास्तव (विद्यासागर स्कूल वामोर ) आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post