श्री राजू कोली बने अखिल भारतीय कोली समाज के ब्लाक अध्यक्ष

मुकेश प्रजापति खनियाधाना:- में अखिल भारतीय कोली समाज रजि नई दिल्ली जिला शाखा शिबपुरी की तहसील खनियाधाना  के कोली समाज स्थानीय समाज की बरिष्टजनो की अनुसंशा पर जिला अध्यक्ष डॉ नारायण सिंह द्वारा श्री राजू कोली तहसील खनियाधाना का कोली समाज अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, उनके मनोनीत होने पर समाज भाइयो ने उन्हें बधाई दी हरनारायण नेताजी, शन्तोष कोली, प्रमोद कोली, नारायण दास, धनीराम कोली, ब्रजेस कोली,सरमन  शिक्षक चम्पालाल शिक्षक रमेश शिक्षक  मुकेश शिक्षक   नवीन कोली राजेश कोली  गणेश राम देखो शिवरतन कोली दिनेश कोली राजेश कोली  सुनीलकोलीजीतू कोली नरेन्द कोली एंव सभी समाज भाईयों ने बधाई दी

Post a Comment

Previous Post Next Post