शिवपुरी:-04 दिसम्बर 2019/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2-8 दिसम्बर तक ’’मातृ वंदना सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पात्र हितग्राहियों के पंजीयन किए जाएगें। हितग्राहियों को दूसरी एवं तीसरी किस्त का लाभ प्रदान करने के लिए लंबित प्रकरणों एवं करेक्शन क्यू के प्रकरणों की परियोजना अंतर्गत माॅनीटरिंग करके प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने अनुविभाग के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उनका निराकरण कराए।
इस योजना के तहत प्रथम गर्भवतियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5000 रूपये की राषि प्रदान की जाती है, जिसके तहत योजना का लाभ शत-प्रतिषत हितग्राहियों तक पहुँचाने के उद्देष्य से मातृ-वदंना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें 02 से 08 दिसम्बर तक जन समुदाय तक योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर, परियोजना स्तर, सेक्टर स्तर एवं आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मातृ वंदना सप्ताह का मूल उद्ेश्य अधिक से अधिक संख्या में प्रथम गर्भवती महिलाओं को योजना का महत्व समझाते हुए मातृ वंदना राशि उनके एवं गर्भस्थ शिशु के उचित पोषण एवं देखभाल हेतु प्रदाय करवाना है।
Post a Comment