BRAKING NEWS पानी की टंकी पर चड़ा युवक


                                                
मुकेश प्रजापति पिछोर:-पिछोर के भौंती कस्बे में युबक चढ़ा पानी की टंकी पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सुबह से एक युबक पानी की टंकी पर चढ़ गया  टंकी पर चढ़े युबक का कहना है कि बिना पैसे लिए दिए कोई काम नहीं कर रहे है । गरीब जनता की सताया जा रहा है   बताया जा रहा है कि युबक का नाम पंडित राजेन्द्र दुबे  है और वह एक सालों से अपनी जमीन का नाम सही कराने के लिए सभी अधिकारियों , कलेक्टर, के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुका है जिसके चलते युबक ने ये कदम उठाया है
मोके पर पहुँचे भौंती थाना प्रभारी  , पटवारी, और तहसीलदार सभी ने मिलकर युबक को काफी समजाने के बाद भी बह टंकी से नीचे नही उतर रहा है औऱ वह कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ है

Post a Comment

Previous Post Next Post