मुकेश प्रजापति खनियांधाना:- सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की सभी आंगनवाड़ियों में अंडा परोसे जाने की योजना का जगह-जगह जबरदस्त विरोध हो रहा है इसी क्रम में आज खनियाधाना में हजारों लोगों ने पूरे नगर में मौन जुलूस निकाला तथा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा । इस विरोध प्रदर्शन में मौन जुलूस के दौरान सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में जैन समाज , हिंदू समाज के लोग जो शाकाहार का समर्थन करते हैं हजारों की संख्या में मौजूद थे जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे , युवा वर्ग , महिलाएं तथा पुरुष वर्ग शामिल थे ।
खनियाधाना के रेंज चौराहे से प्रारंभ हुआ यह मौन जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों गांधी चौक , नगर पालिका चौराहा , बस स्टैंड होते हुए तहसील कार्यालय भवन पहुंचा । इस दौरान सभी अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिनमें लिखा हुआ था कि अंडा वितरण की योजना शाकाहारी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है इससे जहां आंगनबाड़ियों में भेदभाव पैदा होगा वही मांसाहारी पदार्थों के वितरण से आने वाली पीढ़ी के संस्कार भी बिगड़ेंगे । तहसील कार्यालय पर उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ को महेंद्र जैन अध्यक्ष बड़ा जैन मंदिर , अनिल पांडे , एकत्व पुजारी , विनोद पांडे , सचिन मोदी , राजीव पुष्पेंद्र , आकाश जैन , अमन जैन , मयंक जैन तथा श्रीमती ममता जैन ने संबोधित किया । तथा राज्यपाल को के नाम सौंपा गए ज्ञापन में यह मांग की गई कि यदि सरकार ने अपना यह जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिया तो इसके लिए हम कलेक्ट्रेट यहां तक कि विधानसभा तक जाएंगे तथा सरकार का यह फैसला नहीं मानेंगे ।
Post a Comment