सेंट जेवियर्स के संचालक बबलू खांन ने जरूरतमंदों को किया गर्म कपड़ों का वितरण

 
मुकेश प्रजापति खनियाधाना :--संवेदना एक अभियान अंतगर्त शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल खनियाधाना  द्वारा ग्राम श्रीनगर में जरूरतमंदों को कम्बल, गर्म कपड़ें एबं साड़ियों का वितरण कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया।कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल के संचालक बबलू खान ने कहा शैक्षिक संस्थाओ को ऐसे बिद्यार्थी तैयार करना चाहिए, जो समाज के लिए संवेदनशील हो। इसी क्रम में छात्रों को ग्रामीण जीवन से परिचित कराने के लिए संवेदना एक अभियान का आयेजन किया जा रहा है सेंट जेवियर्स स्कूल कि प्राचार्य मोनिका परिहार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा एबं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जरूरत हैं। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक  अज़ीम सर ने कहा कि ग्राम वासियों को विमारियों से बचने एवं साफ़ सफाई से रहने के लिए जागरूक रहना चाहिए। इस मौके पर  सांचलक  बबलू खान ने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्र म के दौरान ग्रामवासियों के साथ  स्कूल के स्टाफ़ में आरजू खान ,चायना खान  कल्पना भार्गव प्रियंका मिश्रा ,नीलम चौहान आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post