राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा कैलेंडर नव वर्ष 2020 के अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष माननीय ख्यालेन्द्र प्रजापति जी का जन्मदिन पूरी टीम ने झुग्गी झोपड़ी बच्चों के साथ मनाया


मुकेश प्रजापति  ग्वालियर :-1 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ मध्य प्रदेश द्वारा कैलेंडर नव वर्ष का स्वागत एवं अपने संगठन के मुखिया प्रदेश अध्यक्ष माननीय ख्यालेन्द्र प्रजापति जी का जन्मदिन ग्वालियर शिवपुरी टीम द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पूरी टीम झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ नववर्ष मनाने पहुंची और वहां पर उन्होंने उन बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया एवं शिक्षण सामग्री कॉपी किताब पेंसिल कलर्स आदि बांटे एवं उनकी मनपसंद खाने की चीजें उनको वितरण की गई।

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष गणेश प्रजापति जी जिला अध्यक्ष अशोक प्रजापति जी, शिवपुरी जिला अध्यक्ष मनीष कुंभकार जी, सम्भागीय उपाध्यक्ष गंगाराम प्रजापति जी, संगठन मंत्री राजवीर प्रजापति जी, ग्वालियर जिला उपाध्यक्ष रवि प्रजापति जी, ग्वालियर मुख्य महासचिव शिवराज प्रजापति जी, संयुक्त मंत्री भोला प्रजापति जी,  सुरेंद्र प्रजापति, हर्ष प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post