* सीसी में हुए गढ्ढे, ग्रामवासी परेशान
* नदी की सादा बजरी मिलाकर बनाई गई सीसी उखड़ी
एक ही रास्ते में दो सीसी स्वीकृत, डकार ली राशि
सीसी निर्माण मे भी जमकर घोटाला किया गया है आपको बता दे कि "हजारी कोरी के घर से शीतल बरी की तक जाने बाली सीसी का स्वीकृति दिनांक 15-08-2017 और स्वीकृत राशि 3050860 रूपय एवं व्यय राशि 3050490 जबकि राशि के मुताबिक कार्य किया ही नही गया है अब इसके बाद इसी रास्ते में दूसरी सीसी निर्माण की राशि भी स्वकृत करवाकर पूरी राशि अहरण कर लिया है दूसरी सीसी का स्वीकृत स्थान "मनीराम मेतर के घर से शीतल बरी की ओर जोकि दिनांक 26-01-2019 को स्वीकृत की गई है व लागत राशि 423000 सहित व्ययराशि के नाम पर 211370 रूपय निकाल लिए जा चुके है अब आपको स्पष्ट कर दें कि यह दोनो सीसी एक ही रास्ते की है सीसी एक बार हुई है और सेकट्री सरपंच की चतुरई से दो सीसी निर्माण की राशि डकार ली गई। जिसका प्रमाण स्वंय ग्रामीण हैं ग्राम पंचायत हररई के अंतर्गत स्वीकृत खेल ग्राऊंड की मात्र वाऊड्रीवॉल करवाकर डाल दिया है और खेल मैदान जैसी कोई उचित व्यवस्था खेल मैदान में नही की गई इतना ही नहीं रोजगार सहायक की लीपापोती का कारनामा भी थमने का नाम नही ले रहा है ग्राम बरखेड़ी में कई पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ नही मिल रहा है तो बही घूस खाकर आवास दिए जा रहे है ऐसे आरोप ग्रामवासियों ने सरपंच सचिव पर लगाए है
घटिया सीसी निर्माण से नाखुश ग्रामीण ने अपने घर के आगे नही करवाई सीसी
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत हर्रई में एक ऐसा ग्रामीण भी देखने को मिला जिसने नदी की बजरी मिलाकर किए जा रहे घटिया निर्माण को देखकर अपने घर के आगे सीसी ना डालने को कहा। ग्रामीणों द्वारा इस बिषय की भी जानकारी भी समय जगत को दी
सरपंच की नाती की फर्म है संचालित
आपको बता दें कि काव्या इंटरप्राइजेज के नाम से गिट्टी, महुअर, पत्थर आदि की फड़ संचालित है जो कि स्वयं स्थानीय संरपंच चुन्नो बेड़िया के बेटा की बेटी है यहां तक कि पंचायत के ज्यादातर बिल काव्या इंटरप्राइजेज के ही लगे हुए है जिनसे ही राशि निकाली गई है देखा जाए पंचायत एक ही परिवार का गोलमेल भी गोलमाल कर रहा है तो बहीं ग्रामवासियों का कहना है इसमें भी भ्रष्टाचार किया गया है
Post a Comment