Top News

राम जानकी मंदिर चमरौआ में निकली कलश यात्रा

राम जानकी मंदिर चमरौआ में निकली कलश यात्रा

 श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारम्भ
 
 भव्यता के साथ संपन्न होगा 8 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव

 व्यासपीठ से सुश्री अनामिका देवी वृंदावन धाम के मुखारविन्दों से बह रही ज्ञान की रस धार 


21 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर होगी शिव प्राण प्रतिष्ठा निकलेगी शिव बारात


 रात्रि में रामलीला का मंचन है जारी

मुकेश प्रजापति खनियाधाना:-  खनियाधाना तहसील अंतर्गत ग्राम चमरौआ  के धार्मिक स्थल राम जानकी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के साथ-साथ यज्ञ रामलीला मेले का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में रामलीला का मंचन विगत दिनों से चल रहा है कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो गया है जिसमें वृंदावन धाम से पधारी अनामिका देवी जी के मुखारविंद से भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है वहीं आचार्य पंडित श्री रामेश्वर जी यज्ञ को विधि विधान से संपन्न करा रहे हैं ग्राम की 251 कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निबलेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर मजरा मढ़ी ,नाका, कोटखेड़ा मंदिर , राजबाग ,बरकुआ से होती हुई  ग्राम की परिक्रमा देते हुए गौरी माता मंदिर  से रामजानकी मंदिर चमरौआ पर विराजमान  हुए प्रथम दिवस की कथा में सुश्री अनामिकजी ने भजन कीर्तन कर कथा  कहते हुए  कहा कि जब भगवान की कृपा हम सब पर होती है तभी हमें ऐसे सत्संग की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि हम सब को अच्छी धारणा रखना चाहिए क्योंकि हम जैसी सोच रखते हैं बैसे ही कर्म हम करते हैं और बैसे ही बन जाते हैं कथा के श्रवण से हमारे पापों का नाश होता है

Post a Comment

Previous Post Next Post