समाजसेवी युवा समिति ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर कुपोषण दूर करने के सिखाय गुण व दिया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश

मुकेश प्रजापति खनियांधाना :-विकासखंड खनियाधाना के ग्राम मुहारी कलां में स्थित आंगनवाड़ी के क्रमांक 3 पर खनियाधाना समाज सेवी युवा समिति ने जाकर कुपोषण जागरूकता अभियान के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर कुपोषित बच्चों के माता पिता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहयकाओ को कुपोषण के संबंध में जानकारी दी। समाज सेवी युवा समिति खनियाधाना ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को विशेष रूप से समझाया। यह समाज सेवी युवा समिति गत 10 वर्षों से खनियाधाना व क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य कर रही है जैसे विवाह सम्मेलन, वस्त्र वितरण, जल सेवा इत्यादि पर कार्य कर रही है। समाज सेवी युवा समिति खनियाधाना का लक्ष्य प्रतिदिन पांच आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर कुपोषण जागरूकता एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करना है। मंगलवार को समिति ने आंगनवाड़ी केंद्र चुआना, आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र मुहारी कलां, एवं हीरापुर में जाकर लोगो को जागरूक किया।
समाज सेवी युवा समिति खनियाधाना के अध्यक्ष सैयद फिरोज अली, प्रमोद कोली, नवीन कोली, शिवकांत सोनी, डॉ सुखदेव पंकज उपस्थित रहे।डॉ सुखदेव पंकज ने बच्चों के खानपान एवं साफ सफाई पर विशेष जोर दिया। एवं बच्चों के खाने में प्रोटीन, वसा, आयरन इत्यादि प्रचुर मात्रा में होने चाहिए। जिससे बच्चे कभी भी कुपोषित नही होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post