प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशीबाबा देव सरकार जी के समाधी स्थान ग्राम गूंजना बेहट के रंगपंचमी मेले आयोजन व विशाल भंडारा सम्पन्न

ग्वालियर :-प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशीबाबा देव सरकार  जी के समाधी स्थान  ग्राम गूंजना बेहट पर वर्ष 2020 के रंगपंचमी मेले का आयोजन न्यास अध्यक्ष माननीय श्री नारायण टेहटवार जी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण लवानिया जी की कार्यकारणी एवं न्यासीगणों एवं ग्वालियर चम्बल संभाग के समस्त प्रजापति समाज की देखरेख में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मेले में ग्वालियर चम्बल संभाग के अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान,दिल्ली से दर्शानार्थी पधारे।


 ग्वालियर चम्बल संभाग के सभी संगठनों की एवं स्थानीय जिला, तहसील, ब्लॉक, मोहल्ला समितियों ने इस कार्यक्रम में अपने अपने स्तर पर अपनी भूमिका निभाई। इस वर्ष मेले के भंडारे में करीब 30-50 हजार श्रद्धालु गणों ने शुद्ध देशी घी में बनी प्रसादी ग्रहण की।

इस वर्ष मेले में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ख्यालेन्द्र प्रजापति एवं संरक्षक श्री श्यामबिहारी प्रजापति जी, प्रदेश सचिव श्री गणेश प्रजापति, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट के के प्रजापति जी, संभागीय अध्यक्ष मनीष कुम्भकार,  जिलाध्यक्ष ग्वालियर अशोक प्रजापति जी अपनी पूरी टीम के साथ  शामिल हुए। इस मेले में विशेष रूप से राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय नंदराम प्रजापति, जिला अध्यक्ष शिवपुरी रामसेवक प्रजापति अपनी संपूर्ण ब्लॉकों की टीम के साथ उपस्थित हुए। इस मेले को देखकर वह अभिभूत हो गए और उन्होंने ग्वालियर के इस विशाल मेले के अनुशासित एवं व्यवस्थित सफलतम आयोजन के लिये श्री काशीबाबा देव स्थान न्यास के अध्यक्ष श्री नारायण प्रजापति जी एवं उनकी पूरी टीम एवं ग्वालियर के सहयोगी विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों की भूरि प्रशंसा की एवं बधाई दी।

मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट मो.9713312020,9713587985


Post a Comment

Previous Post Next Post