राघवेंद्र बंसल बने बजरंग दल के नगर संयोजक

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर की गई चर्चा




बैराड़। नगर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर बैराड़ की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक रविवार को दोपहर 1 बजे बाग बाली काली माता मंदिर पर रखी गई जहां कार्यकारिणी की घोषणा के साथ रामनवमी शोभा यात्रा पर भी चर्चा की गई। 

गठित कार्यकारिणी में बजरंग दल के नगर संयोजक का दायित्व राघवेंद्र छोटू वंसल व नगर सह संयोजक का दायित्व प्रदीप उर्फ छोटू रावत भदेरा को सौंपा गया। साथ ही नगर सह संयोजक रवि गुप्ता दुल्हारा, गाजीगढ़ खंड संयोजक गजानंद रावत, विधार्थी प्रमुख विकास कुशवाह, सह सुरक्षा प्रमुख राजू परिहार, गौ रक्षा प्रमुख भोला पंडित, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सतेंद्र वाथम बैराड़ गांव, मनीष योगी प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख इन कार्यकर्ताओं को प्रखंड मंत्री अंकित गुप्ता ने ॐ के उच्चारण के साथ शपथ दिलाकर दायित्व की घोषणा की गई। 

इस अवसर सभी कार्यकर्ताओ को नगर के विभिन्न लोगो द्वारा बधाई दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post