चोरी गई बोलोरो कार का पोहरी पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

पोहरी। पोहरी में 6 मार्च को रात्रि 12 बजे के बाद रामगोपाल धाकड़ की बोलेरो कार अपने घर के सामने रखी हुई थी जिसे किन्ही अज्ञात चोरों ने चोर कर ले गए सुबह जागने पर जब गाड़ी नही दिखी जब आकर रामगोपाल धाकड़ ने पोहरी थाने आकर चोरी गई बुलोरो कि रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेकर सीसीटीवी फुटेज आदि चैक किये तो चोरी गई बोलेरो के आगे- आगे एक सफेद शिफ्ट डिजायर के जाने एब चोरी गई बोलेरो के मुरैना क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशान में अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एब अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पोहरी के मार्गदर्शन बम चोरी गई बोलेरो कार एब अज्ञात आरोपी की तलाश मुरैना माता बसैया के क्षेत्रों में तलाश के दौरान संदेही सुनील गुर्जर पुत्र नाथू सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निबसी जिगनी जिला मुरैना को धर दबोचा जिससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसपर आरोपी ने अपने अन्य साथी मनीष गुर्जर पुत्र नाथू सिंह गुर्जर निवासी जीगनी एब आकाश शर्मा पुत्र देबदत्त शर्मा उम्र 25 साल निबासी जीगनी घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी नाथू सिंह गुर्जर से बोलेरो कार सहित एक चाबी पुलिस द्वारा जप्त किये है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

उक्त कार्यबाहि में डीएसपी कीर्ती सिंह नरवरिया थाना प्रभारी पोहरी उनि. योगेंद्र सिंह सेंगर ,उनि. अरविंद सिंह चौहान , आर. ,मुकेश सिंह आर जितेंद्र सोनी , परमार , आर.कपिल शर्मा , आर. शिबम बरुआ ,आर.संदीप राठौर ,आर.शोबित अवस्थी ,आर. अतर सिंह की अहम भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post