सरकार ने कुर्सी जनता की सेवा के लिये दी है जनता की सेवा करो : सुरेन्द्र शर्मा


शिवपुरी। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने ने एसडीएम द्वारा पत्रकारों के साथ किए र्दुव्यवहार पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। श्री शर्मा ने शिवपुरी में बरिष्ट पत्रकारो से अभद्रता को लेकर एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। श्री शर्मा ने पोहरी में हुई पुजारियों के साथ घटना की भी निंदा की है।

श्री शर्मा ने कहा कि प्रिया वर्मा हो,पल्लवी वैध हो या अतेंद्र गुर्जर अपने आप को ख़ुदा समझने की भूल मत करो। सरकार ने कुर्सी जनता की सेवा के लिये दी है जनता की सेवा करो और पत्रकार प्रकरण में अभिलंब निष्पक्ष कार्रवाई करें।

धैर्यवर्धन शर्मा ने भी की कार्रवाई की मांग

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा ने एसडीएम द्वारा पत्रकारों के साथ किए र्दुव्यवहार पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर संभाग के आयुक्त एवं शिवपुरी कलेक्टर को ट्वीट कर प्रकरण को संज्ञान में लेकर एसडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post